11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैग-ओके::पुलिस महिला कोषांग की बैठक हुई

सुलह पर दो दंपती विदा -दोनों ही मामले महिला प्रताड़ना से जुड़े -अगले रविवार कोषांग में खैरियत रिपोर्ट दंपती को देने का निर्देशतस्वीर:04 सुनवाई करते कोषांग सदस्यनगर प्रतिनिधि, गोड्डा रविवार को नगर प्रभाग के पुलिस महिला कोषांग की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता वरीय सदस्य सह पूर्व प्राचार्य प्रो जयकांत ठाकुर ने की. इस क्रम में […]

सुलह पर दो दंपती विदा -दोनों ही मामले महिला प्रताड़ना से जुड़े -अगले रविवार कोषांग में खैरियत रिपोर्ट दंपती को देने का निर्देशतस्वीर:04 सुनवाई करते कोषांग सदस्यनगर प्रतिनिधि, गोड्डा रविवार को नगर प्रभाग के पुलिस महिला कोषांग की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता वरीय सदस्य सह पूर्व प्राचार्य प्रो जयकांत ठाकुर ने की. इस क्रम में कुल 28 मामलों में सुनवाई की गयी. सदस्यों ने बताया कि सुनवाई के बाद दोनों पक्षों में सहमति बनने पर दो दंपती को विदाई दी गयी. ठाकुरगंगटी थाना अंतर्गत बुधवाचक गांव की नसीमा बीबी व मो नसीम के अलावा ललमटिया थाना क्षेत्र के कुसुमघाटी गांव के चमरू साह व बोआरीजोर थाना अंतर्गत बांसभीठा गांव की माला देवी के मामले में सुनवाई कर सहमति बनने पर विदाई दी गयी. कोषांग सदस्यों ने बताया कि दोनों ही मामले महिला प्रताड़ना से जुड़े. दोनों पक्षों क ो समझा कर व अगले रविवार कोषांग में खैरियत रिपोर्ट दंपती को देने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान डॉ कयूम अंसारी, अधिवक्ता जिया तारा, मो सज्जाद, मो जिया उद्दीन, गुलशन आरा, ईश्वर हेंब्रम, महिला पुलिस पुनीता आदि उपस्थित थे. इनके मामलों की भी हुई सुनवाईइस दौरान पथरा की सरिता देवी, पेलगढी के भगत साह, जमुआ के संतोष बास्की, लहठी की नमिता देवी, ढ़ाड़ाचक की सावित्री देवी, गुरुनगर के भीम दास, असनबनी की बीबी शहीना खातून, रघुनाथपुर के कबीर हुसैन, मारखन के दिनेश साह, लाठीबाड़ी की फरजाना परवीन, मो इरशाद, गंगटा के भीम कुमार दास, पकड़ीडीह के रामदुलार यादव, रानीडीह के शिव मरांडी, महुआटांड़ की प्रेमलता सोरेन, मखनी के हराधन साह आदि मामले में सुनवाई की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें