Advertisement
गोड्डा विधानसभा के 30 गांवों को मिलेगी बिजली
गोड्डा : स्थानीय विधायक रघुनंदन मंडल अपने विधान सभा क्षेत्र के 30 गांवों के बीपीएल परिवार के लोगों को बिजली के साथ नि:शुल्क सामग्री उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. स्थानीय किसान भवन में गुरुवार को विधायक ने भाजपा नेता राजेश झा के साथ सूची को अंतिम रूप देने के लिए बैठक की. इस दौरान […]
गोड्डा : स्थानीय विधायक रघुनंदन मंडल अपने विधान सभा क्षेत्र के 30 गांवों के बीपीएल परिवार के लोगों को बिजली के साथ नि:शुल्क सामग्री उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. स्थानीय किसान भवन में गुरुवार को विधायक ने भाजपा नेता राजेश झा के साथ सूची को अंतिम रूप देने के लिए बैठक की.
इस दौरान बताया कि सूची डीसी के माध्यम से सरकार को भेजी जायेगी. ऐसे गांव में 63 से 100 केवीए का ट्रांस फॉर्मर लगाया जायेगा. गोड्डा में पंद्रह व पथरगामा व बसंतराय के दस-दस गांव शामिल होंगे.
तिलका मांझी कृषि पंप योजना के तहत 50 गांव जुटेगा : बताया गया कि गोड्डा विधान सभा क्षेत्र के 50 ऐसे गांव का चयन किया जा रहा है जहां बेहतर कृषि व पंप सेट चलाने वाले किसानों को सिंचाई कर खेतों में हरियाली लाकर आर्थिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मुफ्त में पंप व बिजली की व्यवस्था की जायेगी. भाजपा नेता राजेश झा ने बताया कि गोड्डा में 220 एमवीए पावर ग्रिड को लेकर विधायक द्वारा पहल की जा रही है. 2014-15 में ही पावर ग्रिड के नाम पर सरकार कीओर से राशि का आवंटन किया गया है, लेकिन अब तक इस दिशा में सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पायी है.
24 मई को महासंपर्क अभियान : भाजपा जिला महामंत्री रामारमण उर्फ मुनचून झा ने बताया कि 24 मई को अग्रसेन भवन में भारतीय जनता पार्टी की ओर से महासंपर्क अभियान का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत नये सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें आवश्यक जानकारी दी जायेगी. कार्यक्रम में भाजपा सांसद, विधायक, पार्टी के सभी बड़े कार्यकर्ता शामिल रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement