रोगियों को मिली चिकित्सा सुविधातस्वीर: 16 ओपीडी में मरीज देखते डॉ प्रभात कुमार सिन्हा, 17 महिला रोगी को देखती डॉ उषा सिंह, 18 ओपीडी में रोगियों की कतारनगर प्रतिनिधि, गोड्डा झासा व आईएमए के निर्देश के बाद गुरुवार को चिकित्सक कार्य में लौट आये. सदर अस्पताल के ओपीडी में चिकित्सकों ने रोगियों का इलाज किया. दिन भर ओपीडी के पुरुष व महिला चिकित्सक कक्ष में रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. ओपीडी में डॉ प्रभात कुमार सिन्हा व महिला चिकित्सक डॉ उषा सिंह ने रोगियों का इलाज किया. लगी लंबी कतारदो तीन दिन तक ओपीडी सेवा बंद रहने से गुरुवार को अेपीडी में रोगियों की लंबी कतार लग गयी थी. इससे रोगियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. चिकित्सकों द्वारा ओपीडी सेवा में मरीजों को देखने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. डॉ आरबी चौधरी की हत्या के विरोध में बंद हुई ओपीडी सेवा से रोगियों क ो होने वाली परेशानी के लिए खेद है. सभी चिकित्सक ने तन मन से रोगियों का इलाज प्रारंभ कर दिया है. -डॉ राम प्रसाद, सचिव आइएमए आइएमए व झासा के निर्देश पर ओपीडी सेवा में चिकित्सक कार्य करने लगे हैं. सरकार द्वारा दिये गये समय में अगर आइएमए की मांग पूरी नहीं होती है तो निर्देश मिलने पर चिकित्सक समुदाय आंदोलन को बाध्य होंगे.-डॉ रामजी भगत, अध्यक्ष आइएमए.
BREAKING NEWS
ओके :: अस्पतालों में शुरू हुई ओपीडी सेवा
रोगियों को मिली चिकित्सा सुविधातस्वीर: 16 ओपीडी में मरीज देखते डॉ प्रभात कुमार सिन्हा, 17 महिला रोगी को देखती डॉ उषा सिंह, 18 ओपीडी में रोगियों की कतारनगर प्रतिनिधि, गोड्डा झासा व आईएमए के निर्देश के बाद गुरुवार को चिकित्सक कार्य में लौट आये. सदर अस्पताल के ओपीडी में चिकित्सकों ने रोगियों का इलाज किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement