28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::महिला ने जहर खा कर खुदकुशी की

-मृतका के पति के अनुसार संतान सुख प्राप्त नहीं होने से डिप्रेशन में थी पत्नी-मामला देवदांड़ थाना के राजदाहा गांव का-पुलिस कर रही मामले की छानबीनतस्वीर: 01 अस्पताल में मृतका साथ में पति धर्मेंद्र ठाकुरनगर प्रतिनिधि, गोड्डा देवदांड़ थाना अंतर्गत राजदाहा गांव में शुक्रवार को एक महिला ने जहर खा कर खुदकुशी कर ली. जानकारी […]

-मृतका के पति के अनुसार संतान सुख प्राप्त नहीं होने से डिप्रेशन में थी पत्नी-मामला देवदांड़ थाना के राजदाहा गांव का-पुलिस कर रही मामले की छानबीनतस्वीर: 01 अस्पताल में मृतका साथ में पति धर्मेंद्र ठाकुरनगर प्रतिनिधि, गोड्डा देवदांड़ थाना अंतर्गत राजदाहा गांव में शुक्रवार को एक महिला ने जहर खा कर खुदकुशी कर ली. जानकारी के अनुसार राजदाहा निवासी धर्मेंद्र ठाकुर की पत्नी सुलेखा देवी (23 वर्ष) काफी डिप्रेशन में थी. पति के अनुसार शादी के पांच साल बाद भी उन्हें संतान सुख नहीं मिल पाया था. इसी बात को लेकर सुलेखा अक्सर परेशान रहती थी. जहर खाने के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था. पति के घर लौटने के बाद पत्नी को अचेतावस्था में पाया. पत्नी की स्थिति खराब देख पति ने आनन-फानन में सुलेखा देवी को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां ऑन ड्यूटी डॉ डीके चौधरी ने महिला की जांच कर मृत घोषित कर दिया. वहीं पति धर्मेंद्र ठाकुर ने बताया कि मृतका की मां कोठिया चिकनियां से राजदाहा आयी थी. शुक्रवार को वह पत्नी की मां को बस चढ़ाने गया था. वापस लौटा तो पत्नी घर में बेहोश पड़ी थी.——————————पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी. – सुभाष चंद्र गगरई, प्रभारी थाना प्रभारी, देवदांड़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें