20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::20 घंटे बाद गोड्डा में आयी बिजली

-शहर के उपभोक्ता परेशान -महगामा के धनकुंडा ग्रिड से सप्लाइ बाधित थातसवीर: 27 सब स्टेशन कीप्रतिनिधि, गोड्डाजिला मुख्यालय में 20 घंटे के बाद सोमवार को बिजली आपूर्ति बहाल हुई. रविवार को तेज आंधी, पानी के कारण 33 केवी लाइन में खराबी आ गयी थी. खराबी के कारण जिला मुख्यालय में ब्लैक आउट था. महगामा के […]

-शहर के उपभोक्ता परेशान -महगामा के धनकुंडा ग्रिड से सप्लाइ बाधित थातसवीर: 27 सब स्टेशन कीप्रतिनिधि, गोड्डाजिला मुख्यालय में 20 घंटे के बाद सोमवार को बिजली आपूर्ति बहाल हुई. रविवार को तेज आंधी, पानी के कारण 33 केवी लाइन में खराबी आ गयी थी. खराबी के कारण जिला मुख्यालय में ब्लैक आउट था. महगामा के धनकुंडा ग्रिड से आंधी-पानी के बाद सप्लाइ बाधित था. दूसरे दिन सोमवार को दिन के साढ़े ग्यारह बजे आपूर्ति बहाल हो पायी. इस दौरान करीब 20 घंटे तक आपूर्ति प्रभावित रही. वहीं बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को पानी के लिए भी तरसना पड़ा. बगैर बिजली के घरों में मोटर नहीं चल पाया. वहीं शहरी पेयजलापूर्ति से भी सोमवार को सप्लाइ नहीं हुई. कहां-कहां आयी खराबीजानकारी के अनुसार 33 केवी में खराबी थी. महगामा के धनकुंडा ग्रिड के पीछे ही इंसुलेटर पंक्चर था. वहीं महगामा, पथरगामा आदि कुल आधे दर्जन से अधिक स्थानों पर इंसुलेटर व तार आदि में आयी खराबी के कारण आपूर्ति प्रभावित थी. दूसरे दिन मामले को शॉट आउट किया गया. ……………………………………30 घंटे से ठाकुरगंगटी में ब्लैकआउटवहीं ठाकुरगंगटी प्रखंड में 30 घंटे से ब्लैक आउट है. प्रखंडवासियों को बिजली नहीं मिल पा रही है. बिजली के अभाव में स्कूल जाने वाले बच्चों के पठन-पाठन पर भी असर पड़ रहा है. वहीं बिजली आधारित अन्य घरेलू काम भी बाधित रहा. अभी तक खराबी का पता नहीं चल सका है. जिसका खामियाजा प्रखंडवासियों को भुगतना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें