कैसे मिलेगी आदिवासी बच्चों को शिक्षागांव से तीन किमी दूर पढ़ने जाते हैं बच्चे जिला परिषद की बेैठक में उठा मामला प्रतिनिधि, पथरगामा जिला परिषद की बैठक सोमवार को पथरगामा के जिप सदस्य सियाराम भगत ने प्रखंड क्षेत्र के माल निस्तार गांव में शिक्षा कर लचर स्थिति को रखा. उन्होंने कहा कि माल निस्तारा आदिवासी बाहुल्य गांव है. यहां की आबादी लगभग 600 है, लेकिन गांव में एक भी स्कूल नहीं है. इस कारण गांव के बच्चों को तीन किमी दूर निस्तारा व रामपुर के मध्य विद्यालय पढ़ने जाना पड़ता है. गांव में एक भी विद्यालय न हो दु:ख की बात है. आदिवासियों को अधिकार से वंचित रखा जा रहा है. यहां के बच्चों के लिये जिला प्रशासन को स्कूल की व्यवस्था करनी चाहिए. आपदा प्रभावित लोगों को अब तक नहीं मिला एक मुट्ठी अनाज प्रखंड के माल निस्तारा पंचायत के विभिन्न गांवों में प्राकृतिक आपदा से कई घर ध्वस्त हुए हैं. फसल भी बरबाद हुई है. इसके बावजूद जिला प्रशासन ने राहत के नाम पर एक मुट्ठी अनाज भी उपलब्ध नहीं कराया है. यह बातें जिला परिषद की बैठक में जिप सदस्य सियाराम भगत ने कही. उन्होंने कहा के सात दिन बित गया. प्रखंड प्रशासन अब तक ग्रामीणों तकलीफ जानने नहीं पहुंचा है. श्री भगत ने जिला प्रशासन से मामले को लेकर संवेदन शील होने का आग्रह किया है.
BREAKING NEWS
अकोकके::: पथरगामा के माल निस्तारा गांव में विद्यालय नहीं
कैसे मिलेगी आदिवासी बच्चों को शिक्षागांव से तीन किमी दूर पढ़ने जाते हैं बच्चे जिला परिषद की बेैठक में उठा मामला प्रतिनिधि, पथरगामा जिला परिषद की बैठक सोमवार को पथरगामा के जिप सदस्य सियाराम भगत ने प्रखंड क्षेत्र के माल निस्तार गांव में शिक्षा कर लचर स्थिति को रखा. उन्होंने कहा कि माल निस्तारा आदिवासी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement