30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::फ्लैग-जांच का विषय. हत्या या हादसा!

-ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचना दी-सूचना पर पहुंची पुलिस, परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की-मुखिया व ग्रामीणों के आग्रह पर शव का नहीं कराया पोस्टमार्टम-यह कैसी पुलिसिया जांच, उठ रहे सवालप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटपोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के बांझी रोड के जंगल के पास से पुलिस ने शनिवार को एक महिला का शव बरामद किया. महिला […]

-ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचना दी-सूचना पर पहुंची पुलिस, परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की-मुखिया व ग्रामीणों के आग्रह पर शव का नहीं कराया पोस्टमार्टम-यह कैसी पुलिसिया जांच, उठ रहे सवालप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटपोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के बांझी रोड के जंगल के पास से पुलिस ने शनिवार को एक महिला का शव बरामद किया. महिला की पहचान होपनमय सोरेन के रूप में की गयी है. शनिवार को ग्रामीणों ने शव को जंगल में देख कर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर थाना प्रभारी रामदुलार मुंडा दल-बल के साथ बांझीरोड के जंगल में पहुंचे. उन्होंने परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की. गांव के मुखिया सूरज मरांडी व ग्रामीणों के आग्रह पर उन्होंने शव को उनके सुपुर्द कर दिया. थाना प्रभारी पूछताछ से ही इतने संतुष्ट हो गये कि उन्होंने शव का पोस्टमार्टम भी कराना उचित नहीं समझा. महिला की हत्या हुई या हादसे में मौत हुई इसका खुलासा भी नहीं हो सका. पोड़ैयाहाट थाना पुलिस की जांच प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. हालांकि थाना प्रभारी रामदुलार मुंडा ने परिजनों से लिखित आवेदन लिया है. आवेदन में बताया गया कि महिला विक्षिप्त थी. दो दिन पूर्व घर से निकली थी. —————————-” सारे मामले की जांच कर रहे हैं. परिजनों के आवेदन पर केस दर्ज किया जा रहा है.-रामदुलार मंुडा, थाना प्रभारी पोड़ैयाहाट.———————————तस्वीर: 15 महिला का शव, 16 जांच करती पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें