-ड्यूटी करने के बावजूद अनुपस्थित दिखाने का आरोप लगाया-चौकीदारों से घर के काम कराने का भी आरोप लगाया-मामले की जांच करने की मांग की-एसपी को मामले से अवगत करायेंगेप्रतिनिधि, हनवाराहनवारा थाना क्षेत्र के चौकीदारों ने थाना प्रभारी के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. थाना प्रभारी की अनियमितता के खिलाफ शिकायत अंचलाधिकारी से की है. चौकीदारों ने अंचलाधिकारी को बताया कि थाना प्रभारी जोसेफ तिर्की ने विधानसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी पर रहते हुए चौकीदारों को अनुपस्थित दिखाया है. थाना प्रभारी ने जानबूझ कर अनुपस्थिति दिखा कर रिपोर्ट अंचल को भेजी है. बताया कि चौकीदारों से घर के भी काम कराये जाते हैं. विरोध करने पर चौकीदारों की हाजिरी काटी जा रही है. चौकीदारों ने बताया कि हनवारा थाना क्षेत्र में कुल 20 चौकीदार हैं. अंचलाधिकारी उदय कुमार से चौकीदारों ने मामले की जांच करने की मांग की है. चौकीदारों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान चौकीदारों से नियमित काम लिया गया था. बताया कि सादे कागज में हाजिरी बना कर मुंशी ले लेते हैं. जबकि दिसंबर माह में तीन से चार दिन अनुपस्थित दिखा कर चौकीदारों को परेशान किया जा रहा है.वहीं जनवरी माह में भी चौकीदारों की हाजिरी काटे जाने के मामले से भी अवगत कराया है. चौकीदारों ने बताया कि लगातार भयादोहन से थाना क्षेत्र के चौकीदार त्रस्त व भयभीत हैं.कहा कि थानेदार के रवैये से चौकीदार आहत हैं.मामले को लेकर एसपी को भी अवगत कराने की जानकारी दी. इस दौरान चौकीदार मांगन पासवान, कुश्वेश्वर पासवान, मो तौहिद, कैलाश पासवान, मजीद अंसारी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ओके::फ्लैग-हनवारा के चौकीदारों ने थाना प्रभारी के खिलाफ खोला मोरचा
-ड्यूटी करने के बावजूद अनुपस्थित दिखाने का आरोप लगाया-चौकीदारों से घर के काम कराने का भी आरोप लगाया-मामले की जांच करने की मांग की-एसपी को मामले से अवगत करायेंगेप्रतिनिधि, हनवाराहनवारा थाना क्षेत्र के चौकीदारों ने थाना प्रभारी के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. थाना प्रभारी की अनियमितता के खिलाफ शिकायत अंचलाधिकारी से की है. चौकीदारों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement