13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य खबर //..वीणा वादनी वर दे //नव गति नवलय ताल छंद नव ..नव पर नव कर दें //पद्मासना से विद्या के लिये की गयी अराधना

तसवीर-31 में महिला कॉलेज की छात्राएं पूजन के दौरान , 32 में रंग-बिरंगे ड्रेस में महिला कॉलेज की छात्राएं , 33 में आदिवासी हॉस्टल की छात्राएं, 34 में गोड्डा कॉलेज छात्र संघ की ओर से पूजन , 35 में गोड्डा ओबीसी के छात्र 36 में ज्ञान स्थली के छात्र संवाददाता, गोड्डा इन स्थानों में हुई […]

तसवीर-31 में महिला कॉलेज की छात्राएं पूजन के दौरान , 32 में रंग-बिरंगे ड्रेस में महिला कॉलेज की छात्राएं , 33 में आदिवासी हॉस्टल की छात्राएं, 34 में गोड्डा कॉलेज छात्र संघ की ओर से पूजन , 35 में गोड्डा ओबीसी के छात्र 36 में ज्ञान स्थली के छात्र संवाददाता, गोड्डा इन स्थानों में हुई पूजामहिला कॉलेज,गोड्डा कॉलेज विज्ञान भवन, गोड्डा कॉलेज के ओबीसी हॉस्टल, स्थानीय ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल आदि आज भी मां की पूजा अर्चना शहर तथा जिले के कई शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना रविवार को की जायेगी. बाबा रत्नेश्वर का तिलक चढ़ा शिवपुर कॉलोनी स्थित बाबा रत्नेश्वर धाम में देर रात बाबा को हल्दी लगा कर तिलकोत्सव की रस्म अदा की गयी. बाबा को पहले गंगा जल एवं दुग्ध, घी, दही, इत्र, फूलेल से स्नान कराया गया. उसके बाद भांग धथूरा, गांजा, बेल पत्र, प्रसाद आदि के साथ नया वस्त्र चढ़ाया गया. बाबा के तिलकोत्सव कार्यक्रम को मंदिर के पुरोहित पंडित कैलास ठाकुर, बबलू मिश्रा, मुकेश ठाकुर आदि द्वारा मंत्रोच्चार कर किया गया. इस दौरान मौजूद महिलाओं ने गीत गा कर बाबा के तिलक को संपन्न किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें