गोड्डा : सदर प्रखंड के अंचल कार्यालय में वृद्धावस्था, विधवा पेंशन के लिए शुक्रवार को भीड़ जुटी रही. शहरी लाभुकों के चयन के लिए शुक्रवार को अंचल परिसर में शिविर लगा कर आवेदन पत्र लिया गया. पेंशन के लिए तीन दिनों तक शिविर लगा कर लाभुकों के आवेदन लिये गये. अंतिम दिन शिविर में कुल 313 लाभुकों के आवेदन लिये गये.
सीओ दीवाकर प्रसाद ने बताया कि शिविर के माध्यम से लाभुकों के आवेदन लिये गये. जांच कर लाभुकों को इसका लाभ दिया जायेगा. झारखंड आंदोलनकारियों का भी लिया आवेदन वहीं राज्य सरकार के निर्देश पर झारखंड आंदोलनकारियों के आवेदन पत्र भी जमा लिये गये. इसके लिए नोटिस दे कर आंदोलनकारियों को बुलाया गया था. शुक्रवार को पहले दिन कुल 72 आवेदकों ने अंचल कार्यालय में संबंधित कागजातों को प्रस्तुत किया. सीओ ने बताया कि संबंधित आवेदनों को राज्य सरकार के पास भेजा जायेगा. इसके बाद ही आंदोलन से जुड़े आंदोलनकारियों को पेंशन आदि का लाभ मिल सकेगा. इस दौरान अंचल कर्मी सत्येंद्र ठाकुर, संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.