गोड्डा: माकपा नेता राधेश्याम चौधरी ने शुक्रवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस में पत्रकारों के सामूहिक हत्याकांड की तीव्र भर्त्सना की है. श्री चौधरी ने बताया कि यह कायरता पूर्ण हरकत है. धर्म कभी भी हत्या की इजाजत नहीं देता है. श्री चौधरी ने कहा कि पत्रकार राष्ट्र के चौथे स्तंभ हैं.
उन्होंने वैश्विक स्तर पर आतंकवाद से निबटने के लिए कठोर कदम उठाने की अपील संयुक्त राष्ट्र से की है. बताया कि इससे पूरे विश्व की मानवता शर्मसार हुई है.