8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा नगर में निकाली गयी 251 फीट की तिरंगा यात्रा

नगर के सैकड़ों युवा, छात्र-छात्राएं और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. यात्रा गोड्डा ब्लॉक फील्ड से आरंभ होकर मुख्य मार्ग कारगिल चौक, बस स्टैंड होते हुए गांधी मैदान में संपन्न हुई. देशभक्ति के नारों और जयघोषों से पूरा वातावरण गूंज उठा. प्रतिभागी हाथों में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारे लगाते हुए शहीदों को याद कर रहे थे.

गोड्डा. स्वतंत्रता दिवस पर गोड्डा नगर क्षेत्र में शुक्रवार को 251 फीट लंबे भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. युवाओं ने विशाल तिरंगा लेकर यात्रा निकाली, जिसमें नगर के सैकड़ों युवा, छात्र-छात्राएं और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. यात्रा गोड्डा ब्लॉक फील्ड से आरंभ होकर मुख्य मार्ग कारगिल चौक, बस स्टैंड होते हुए गांधी मैदान में संपन्न हुई. देशभक्ति के नारों और जयघोषों से पूरा वातावरण गूंज उठा. प्रतिभागी हाथों में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारे लगाते हुए शहीदों को याद कर रहे थे. संजोजक प्रीतम कुमार ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य तिरंगे के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है. स्वतंत्रता केवल आजादी का नाम नहीं, बल्कि यह एक जिम्मेदारी भी है. मौके पर अनंत कुमार झा, राजकरण भगत, ध्रुव यादव, दीप आनंद, प्रतिज्ञा कुमारी, सृष्टि कुमारी, रंजन मंडल, धर्मेंद्र कुमार साह, निगम ठाकुर, ललन दास, सीमा कुमारी, शिवनंदन कुमार, डोली कुमारी, रूप कुमारी, बंदना कुमारी, जयराम यादव समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. इधर, महागामा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) महागामा नगर इकाई द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसमें नगर के छात्र-छात्राएं, युवा और आमजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए. यात्रा के दौरान सड़कों पर देशभक्ति के गीत गूंजते रहे. यह यात्रा महागामा दुर्गा मंदिर प्रांगण से निकलकर केंचुआ चौक, बसुवा चौक, गंगासागर मोड़ होते हुए ऊर्जानगर राजेंद्र स्टेडियम में समाप्त हुई. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अभिषेक झा, नगर उपाध्यक्ष रणजीत कुमार, नगर मंत्री सूरज पोद्दार और आदित्य मंडल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel