मेहरमा : मेहरमा थाना अंतर्गत मेहरमा-डोय मार्ग पर डीटीओ जे तिग्गा ने बिना चलान व कागजात के चल रहे चार वाहनों को जब्त किया. डीटीओ ने बताया कि बोल्डर लदा ट्रक संख्या जेएच05एए/5175 व तीन बिना नंबर के ट्रैक्टर को जब्त किया गया. चारों वाहन मिर्जाचौकी से बलबड्डा की ओर जा रहे थे.
मेहरमा : मेहरमा थाना अंतर्गत मेहरमा-डोय मार्ग पर डीटीओ जे तिग्गा ने बिना चलान व कागजात के चल रहे चार वाहनों को जब्त किया.
डीटीओ ने बताया कि बोल्डर लदा ट्रक संख्या जेएच05एए/5175 व तीन बिना नंबर के ट्रैक्टर को जब्त किया गया. चारों वाहन मिर्जाचौकी से बलबड्डा की ओर जा रहे थे.