-कम लागत में सर्वाधिक उत्पादन पर जताया हर्ष-कर्मियों को दी बधाई-इसीएल परियोजना बहुत जल्द 17 हजार मिलियन टन का लक्ष्य पार कर लेगी : एस चक्रवर्ती प्रतिनिधि, बोआरीजोरराजमहल परियोजना के इसीएल के तकनीकी निदेशक एस चक्रवर्ती ने खादान क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में ओसीपी, जीरो प्वाइंट, ललमटिया साइट, लोहंडिया साइट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि जीरो प्वाइंट में कोयला का स्टॉक बेहतर है. कोयले को डिस्पैच करने की बातों पर बल दिया. उन्होंने कहा कि इसीएल परियोजना बहुत जल्द 17 हजार मिलियन टन का लक्ष्य पार कर लेगी. श्री चक्र वर्ती ने राजमहल परियोजना के सभी पदाधिकारी व कर्मियों को कम लागत में सर्वाधिक उत्पादन किये जाने को लेकर बधाई दिया. वहीं सीजीएम गुणाधर पांडेय ने एस चक्रवर्ती को सीएमडी बनने पर बधाई दिया. बताया कि श्री चक्रवर्ती डायरेक्टर से सीएमडी बने हैं. जो अप्रैल 2015 में सीएमडी के पद पर योगदान देंगे. इस दौरान जीएम देवेंद्र कुमार नायक, प्रमोद कुमार, एसए राव यादव, प्रशांत कुमार नायक, प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे……………….तस्वीर: 04 जीरो प्वाइंट पर कोयले की डंपिंग
BREAKING NEWS
इसीएल के तकनीकी निदेशक ने किया परियोजना का निरीक्षण
-कम लागत में सर्वाधिक उत्पादन पर जताया हर्ष-कर्मियों को दी बधाई-इसीएल परियोजना बहुत जल्द 17 हजार मिलियन टन का लक्ष्य पार कर लेगी : एस चक्रवर्ती प्रतिनिधि, बोआरीजोरराजमहल परियोजना के इसीएल के तकनीकी निदेशक एस चक्रवर्ती ने खादान क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में ओसीपी, जीरो प्वाइंट, ललमटिया साइट, लोहंडिया साइट का निरीक्षण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement