दूसरे मैच में इलेवन स्टार ने न्यू ताज को 26 रन से हरायातस्वीर: 02 जीत के बाद ब्लॉक इलेवन के खिलाड़ीनगर प्रतिनिधि, गोड्डागुरुवार को जिला सीनियर क्रिकेट लीग में दो रोमांचक मैच हुआ. रोचक मुकाबले में ब्लॉक इलेवन ने 12 रनों से रंगीला क्लब को पराजित किया. जबकि दूसरे मैच में इलेवन स्टार ने 26 रनों से न्यू ताज टीम को हरा दिया. मिली जानकारी के अनुसार टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्लॉक इलेवन की टीम ने 20 ओवर के खेल में पांच विकेट खोकर 147 रन का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया. ब्लॉक इलेवन के आक्रामक बल्लेबाज रज्जाक ने 41 बॉल में 61 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि मनिंदर ने 32 बॉल में 38 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रंगीला टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी. रंगीला टीम की ओर से हरफनमौला बल्लेबाज आजाद ने 49 बॉल में 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जबकि राहुल ने 25 बॉल में 24 रन बनाया. वहीं दूसरे मैच में इलेवन स्टार टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 120 रन बनाया. बाद में खेलते हुए न्यू ताज ने 20 ओवर में 10 विके ट के नुकसान पर 94 रन ही बना पायी. इस मैच में ऋषि ने 41 रन, रतन ने 22 रन, सिदू ने 16 रन, अताउल ने 13 रन बनाया. जबकि इसी मैच में गेंदबाज नूर ने पांच व सुरेंद्र ने पांच विकेट चटकाया. इस दौरान जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष अमित बोस, किरमान अंसारी, रितेश मंडल, संजीव कुमार मुन्ना, गौरव दुबे, गोणु झा, शिव यादव, अखिल कुमार, विनीत कुमार बुन्नू, निर्णायक दिव्य प्रकाश, विनायक झा, अनुज,चंदन, स्कोरर, भानु व सन्नी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जिला सीनियर क्रि केट लीग
दूसरे मैच में इलेवन स्टार ने न्यू ताज को 26 रन से हरायातस्वीर: 02 जीत के बाद ब्लॉक इलेवन के खिलाड़ीनगर प्रतिनिधि, गोड्डागुरुवार को जिला सीनियर क्रिकेट लीग में दो रोमांचक मैच हुआ. रोचक मुकाबले में ब्लॉक इलेवन ने 12 रनों से रंगीला क्लब को पराजित किया. जबकि दूसरे मैच में इलेवन स्टार ने 26 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement