17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेट बॉल खिलाडि़यों का दल कोलकाता रवाना

-ईस्ट जॉन नेशनल चैंपियनशिप में राज्य का करेंगे प्रतिनिधित्वतस्वीर: 01 रवाना होने से पूर्व नेटबॉल खिलाड़ी साथ में सचिवनगर प्रतिनिधि,गोड्डागुरुवार को नेटबॉल खिलाडि़यों का एक दल कोलकाता के लिए रवाना हो गया. खिलाडि़यों के जत्था को कार्यपालक दंडाधिकारी इंद्रजीत कुंवर ने खिलाडि़यों को बेहतर खेलने की बधाई के साथ रवाना किया. जिला सचिव सह कोच […]

-ईस्ट जॉन नेशनल चैंपियनशिप में राज्य का करेंगे प्रतिनिधित्वतस्वीर: 01 रवाना होने से पूर्व नेटबॉल खिलाड़ी साथ में सचिवनगर प्रतिनिधि,गोड्डागुरुवार को नेटबॉल खिलाडि़यों का एक दल कोलकाता के लिए रवाना हो गया. खिलाडि़यों के जत्था को कार्यपालक दंडाधिकारी इंद्रजीत कुंवर ने खिलाडि़यों को बेहतर खेलने की बधाई के साथ रवाना किया. जिला सचिव सह कोच गुंजन कुमार की अगुवाई में कोलकाता गयी टीम 12वीं इस्ट जोन नेशनल चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. सचिव श्री झा ने जानकारी में बताया कि इस चैंपियनशिप में राज्य बालिका टीम में केवल गोड्डा से ही पांच बालिका खिलाड़ी शामिल हैं. जिनका चयन गोड्डा में आयोजित पांचवीं सीनियर नेट बॉल प्रतियोगिता में चयन किया गया है. बालिका वर्ग में मोनालिसा कुमारी, रेशमा सोरेन, अंशु कुमारी, चांदनी कुमारी, अन्नू कुमारी के अलावा रांची से जुली, बालमीनी, परिणीता, सरिता, कविता, चतरा से रतना व सरगम शामिल हैं. जबकि बालक वर्ग में रांची से राहुल, आकाश, सचिन दिलीप, लालू, पंकज चतरा से सुखविंदर, प्रवेश, प्रदीप, शमशाद आलम शामिल हैं. श्री झा ने बताया कि कोलकाता के हावड़ा स्थित रेलवे ग्राउंड में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन क रेंगे. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष वैद्यनाथ देहरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें