-डीएसई को सौंपा ज्ञापनशिक्षकों के स्थानांतरण के बाद विद्यालय में नहीं है उर्दू शिक्षकप्रतिनिधि, गोड्डाअसनबनी मुहल्ले से सटे उर्दू कन्या मध्य विद्यालय में उर्दू शिक्षक नियुक्त की मांग मुहल्लेवासियों एवं विद्यालय समिति सदस्यों ने डीएसइ से की है. डीएसइ को सौंपे ज्ञापन में शिक्षा समिति के सदस्यों ने समस्या से अवगत कराते हुए डीएसइ से कहा कि विद्यालय में एक ही बार कुल चार शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया गया. जिससे विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य बिल्कुल ठप हो गया है. किसी प्रकार से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. आवेदन में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य शहादत अंसारी ने बताया कि शिक्षकों की कमी विद्यालय में है. विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 487 है. शिक्षकों की कमी से इतनी बड़ी आबादी को पढ़ाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. बताया कि विद्यालय में प्रधान शिक्षक के अलावे तीन अन्य शिक्षक है, जिसमें एक विकलांग है. किसी प्रकार से बच्चों की पढ़ायी हो रही है. उर्दू की पढ़ायी तो विद्यालय में बिल्कल बंद है. कहा विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या 487 है. इतनी संख्या होने पर भी एक भी सरकारी उर्दू शिक्षक नहीं है. इसका विरोध मुहल्लवासियों ने किया है. उपायुक्त राजेश कुमार शर्मा को भी इसकी कॉपी सौंप कर समस्या के निराकरण की मांग की है. इस दौरान मुहल्लेवासी मो शहादत, मो कय्युम, मो कुदूस, मो हैदर, मो वारीश सहित दर्जनों मुहल्लेवासी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
उर्दू कन्या मध्य विद्यालय में उर्दू शिक्षक नियुक्त की मांग
-डीएसई को सौंपा ज्ञापनशिक्षकों के स्थानांतरण के बाद विद्यालय में नहीं है उर्दू शिक्षकप्रतिनिधि, गोड्डाअसनबनी मुहल्ले से सटे उर्दू कन्या मध्य विद्यालय में उर्दू शिक्षक नियुक्त की मांग मुहल्लेवासियों एवं विद्यालय समिति सदस्यों ने डीएसइ से की है. डीएसइ को सौंपे ज्ञापन में शिक्षा समिति के सदस्यों ने समस्या से अवगत कराते हुए डीएसइ से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement