इलेवन स्टार ने पांच रनों से रिलायंस पर दर्ज की जीत तस्वीर: 07 मैच विजेता न्यू ताज टीम के खिलाड़ीनगर प्रतिनिधि, गोड्डागांधी मैदान में जिला सीनियर क्रिकेट लीग के दूसरे दिन पहले मैच में इलेवन स्टार ने पांच रनों से रिलायंस टीम को हरा दिया. जबकि दूसरे मैच में न्यू ताज टीम ने रंगीला क्लब टीम को आठ विकेट से पराजित किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी इलेवन स्टार ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 10 विकेट खोकर 113 रन बनाया. बल्लेबाज रतन ने 33 गेंद में 32 रन, सुरेंद्र ने 12 गेंद में 20 रन व ऋषिकांत ने 34 गेंद में 20 रन बनाया. रिलायंस के गेंदबाज सिद्धार्थ ने तीन, मयंक ने दो विकेट व मनीष ने दो विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रिलायंस टीम 20 ओवर में आठ विके ट पर 108 रन ही बना पायी. रिलायंस के बल्लेबाज सिद्धार्थ ने 38 बॉल पर 46 रन व अजय ने 19 बॉल पर 16 रन बनाया. इलेवन स्टार के केशव व योगेश ने 3-3 विकेट चटकाया. मैच के निर्णायक विनायक झा, चंदन, दिव्य प्रक ाश, अजीत कुमार व स्कोरर सन्नी थे. बताया कि गुरुवार को पहले मैच में न्यू स्टार बनाम इलेवन स्टार एवं दूसरे मैच में रंगीला बनाम ब्लॉक इलेवन के बीच मुकाबला खेला जायेगा. इस दौरान वार्ड पार्षद रितेश मंडल, जिला कोषाध्यक्ष अमित कुमार बोस, अप्पू कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
जिला सीनियर क्रि केट लीग
इलेवन स्टार ने पांच रनों से रिलायंस पर दर्ज की जीत तस्वीर: 07 मैच विजेता न्यू ताज टीम के खिलाड़ीनगर प्रतिनिधि, गोड्डागांधी मैदान में जिला सीनियर क्रिकेट लीग के दूसरे दिन पहले मैच में इलेवन स्टार ने पांच रनों से रिलायंस टीम को हरा दिया. जबकि दूसरे मैच में न्यू ताज टीम ने रंगीला क्लब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement