28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूड प्वाइजनिंग से दो महिला बीमार

– गांव में ही चल रहा इलाजप्रतिनिधि, बोआरीजोरबाबुपुर पंचायत के भरेंडा गांव में सोमवार की रात्रि विषाक्त भोजन खाने से दो महिला बीमार हो गयी. जानकारी के अनुसार तालामय सोरेन 60 वर्ष व रीया हांसदा 25 वर्ष फूड प्वाइजनिंग की चपेट में है. 12-15 घंटा बीत जाने के बाद भी दोनों बीमार महिलाओं का इलाज […]

– गांव में ही चल रहा इलाजप्रतिनिधि, बोआरीजोरबाबुपुर पंचायत के भरेंडा गांव में सोमवार की रात्रि विषाक्त भोजन खाने से दो महिला बीमार हो गयी. जानकारी के अनुसार तालामय सोरेन 60 वर्ष व रीया हांसदा 25 वर्ष फूड प्वाइजनिंग की चपेट में है. 12-15 घंटा बीत जाने के बाद भी दोनों बीमार महिलाओं का इलाज गांव में ही किया जा रहा है. एएनएम मंजू सोरेन व सहिया मेरी किस्कू द्वारा महिला के घर पहंुचकर इलाज कर दवा दिया गया. बीमार महिला अस्पताल नहीं पहंुच पायी है.स्वास्थ्य केंद्र ने नहीं ली सुधीबीमार महिलाओं की सुधी सामुदायिक स्वास्थ्य द्वारा नहीं लिये जाने के कारण गांव में दोनों का जैसे-तैसे इलाज चल रहा है. ग्रामीण चंद्रदेव, राजेश सोरेन, बाबूलाल सोरेन, मरांगमय टुडू, मंजू सोरेन ने लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति आक्रोश व्यक्त किया.—————————–” विषाक्त भोजन के रूप में मछली खाने से फूड प्वाइजनिंग हो गया है. जानकारी ली गयी है. महिलाओं की स्थिति में सुधार हो रहा है.”-जेसी निरंजन, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी………………..तस्वीर: 21 भरेंडा गांव में बीमार महिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें