10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सम्मेलन में 26 वरिष्ठ नागरिक सम्मानित, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

वरिष्ठ नागरिक संघ का 13वां द्विवार्षिक सम्मेलन आयोजित

जिला इकाई गोड्डा के तत्वावधान में महिला महाविद्यालय स्थित इंडोर स्टेडियम में बुधवार को राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ का 13वां द्विवार्षिक सम्मेलन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर माधव चंद्र चौधरी, मदन मोहन मिश्रा, गीता मिश्रा, मीरा झा, बागेश्वरी चौधरी एवं गोपाल पाठक ने सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया. कार्यक्रम का स्वागत भाषण संयोजक ईश्वर हेंब्रम ने प्रस्तुत किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए एसडीओ बैद्यनाथ उरांव ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास करेगा. उनके सम्मान और सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा. वहीं, राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौन ने कहा कि महासचिव माधव चंद्र चौधरी, अध्यक्ष परमानंद झा, कोषाध्यक्ष गोपाल पाठक, एवं अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से सम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य है कि वरिष्ठ नागरिक गरिमापूर्ण जीवन व्यतीत करें. इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला सचिव गीता मिश्रा, माया पांडेय, सरस्वती मिश्रा, बबन सिंह, प्रो. सतीश चंद्र पाठक, प्रो. बीके झा एवं सीताराम पंडित की गरिमामयी उपस्थिति रही. कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में जिला समिति का पुनर्गठन भी किया गया. मंच का संचालन क्रमशः ओमप्रकाश मंडल, माधव चंद्र चौधरी और मदन मोहन मिश्रा ने किया. कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि के रूप में 26 वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्र एवं श्रीकृष्ण गीता पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे उपस्थितजन भावविभोर हो उठे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel