मुहल्लों की सड़कों पर जल जमाव व कूड़े का अंबार
गोड्डा : मॉनसून के पहले हुई बारिश ने नगर पंचायत के वायदे की पोल खोल दी. मुख्यालय के कई मुहल्लों की सड़कों पर जल जमाव व जमा कचरा से निकल रहे सड़ांध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
यहां से लोगों का गुजरना तक मुश्किल हो गया है. बस स्टैंड में जमा पानी से यात्रियों को भी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. बारिश का मौसम आने में अब कुछ दिन ही शेष है, लेकिन अब तक न तो नालियों की सफाई करायी गयी है और न ही जिन मुहल्ले में नाली नहीं है वहां नाली का निर्माण. शहरवासियों को अभी से ही यह चिंता सता रही है कि हल्की बारिश से में यह स्थिति है तो आगे क्या होगा.