लिट्टीपाड़ा : प्रखंड के सिमलॉग में बुधवार की देर रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड द्वारा चूड़का बेसरा के मकान एवं ललिता हेंब्रम के घर की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
वहीं चुड़का बेसरा के घर में रखे गये अनाज एवं मंगल मुमरू के खेत में लगे धान की फसल को भी नुकसान पहुंचाया गया. ग्रामीणों ने टायर जलाकर हाथियों के झुंड को भगाया गया. हाथियों का झुंड निकटवर्ती गोड्डा जिले के लादापातर गांव चला गया.