गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड के मनरेगा भवन में मंगलवार को मंत्री लोबिन हेंब्रम पहुंचे. श्री हेंब्रम ने कहा कि काफी कम समय में राज्य के गरीबों की सेवा करने का मौका दिया है. बारिश का मौसम है. कार्य करना बड़ी चुनौती है. इसके बावजूद कम समय में दिये गये दायित्व को धरातल पर उतारने का प्रयास कर रहे हैं. इसके पूर्व झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री श्री हेंब्रम का गर्म जोशी से स्वागत कि या गया.
मौके पर स्थानीय कस्तूरबा विद्यालय की छात्रओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. मंत्री श्री हेंब्रम के साथ झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ क्यूम अंसारी, युवा अध्यक्ष प्रणव मंडल मुख्य रूप से मौजूद थे.
राशन दुकान में लगेगा बॉयोमीट्रिक सिस्टम : मंत्री श्री हेंब्रम ने कहा कि जनवितरण प्रणाली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अनाज की काला बाजारी की रोकथाम हेतु राशन दुकानों में बायोमीट्रिक सिस्टम प्रभावी किये जाने की प्रक्रिया जल्द होगी. दौरान संगठन मंत्री पुष्पेंद्र कुमार, प्रखंड अध्यक्ष नोबेल किस्कू, जितेंद्र भगत, जहूर अंसारी, गफूर अंसारी, अनिल पंडित आदि मौजूद थे.