पथरगामा : थाना क्षेत्र के बाराबांध के पास से पथरगामा पुलिस ने 10 साल की बालिका को बहला-फुसला कर अन्यत्र ले जा रहे युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद ने बताया कि ताबिज अंसारी नामक युवक गलत नियत से सिमड़ा गांव की रहने वाली एक दस वर्षीय बालिका को बाराबांध लेकर आया था.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बाराबांध के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया. थाना कांड संख्या96/14 के तहत आरोपित ताबिज अंसारी को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि बालिका को उसके चाचा ज्योतिष मंडल के सुपुर्द कर दिया गया है.