21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीजों को मिलेगी हाइटेक सुविधा

सीएस, डीएस, डीपीएम व अस्पताल प्रबंधन को रांची में मिली ट्रेनिंग 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले अस्पताल को मिलेगा पुरस्कार गोड्डा : सरकार के लक्ष्य कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल को हाइटेक किया जायेगा. इसके लिए ऑपरेशन थियेटर व प्रसव कक्ष की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. स्वास्थ्य सचिव निधि खरे […]

सीएस, डीएस, डीपीएम व अस्पताल प्रबंधन को रांची में मिली ट्रेनिंग

70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले अस्पताल को मिलेगा पुरस्कार
गोड्डा : सरकार के लक्ष्य कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल को हाइटेक किया जायेगा. इसके लिए ऑपरेशन थियेटर व प्रसव कक्ष की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. स्वास्थ्य सचिव निधि खरे की ओर से पिछले दिनों रांची में हुई ट्रेनिंग के दौरान सीएस डॉ बनदेवी झा, डीएस डॉ दिलीप कुमार चौधरी, डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा व अस्पताल प्रबंधक मुकेश कुमार को महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया है. निर्देश के आलोक में अस्पताल के ओटी व प्रसव कक्ष को हाइटेक करने की कवायद शुरू कर दी गयी है.
ए ग्रेड नर्स किरण कुमारी को दिया गया है दायित्व
प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, रांची की ओर से अस्पताल में पदस्थापित ए ग्रेड नर्स किरण कुमारी को दायित्व दिया गया है. बताया कि प्रसव कक्ष व ओटी को चार जोन में बांटा गया है. इसमें मुख्य रूप से निबटान क्षेत्र, जीवाणु रहित क्षेत्र, स्वास्थ्य क्षेत्र व सुरक्षात्मक क्षेत्र शामिल किया गया है. चारों क्षेत्र पर विशेष तौर पर कार्य करना है. प्रसव कक्ष में चप्पल-जूता पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
ब्लड बैंक भवन के बगल में बनेगा गार्डेन
सदर अस्पताल परिसर के ब्लड बैंक के बगल में गार्डन बनेगा. इसके लिए प्रबंधक श्री कुमार के अलावा लिपिक सैयद याहीया की ओर से स्थल चयन कर सफाई व जमीन के समतलीकरण करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही गार्डन एरिया को कंटीले तार से घेराबंदी करने को कहा गया है.
अगस्त में निरीक्षण करेगी केंद्रीय व राज्य टीम
प्रबंधक ने बताया कि अगस्त में केंद्रीय व राज्य की टीम द्वारा पूरे प्रदेश के जिला अस्पतालों में निरीक्षण किया जाना है. सदर अस्पताल के ओटी व प्रसव कक्ष का निरीक्षण टीम द्वारा किया जायेगा. 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले अस्पताल को ओटी की दुरुस्त व्यवस्था के लिए तीन लाख व प्रसव कक्ष के लिए तीन लाख की राशि देकर पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें