पथरगामा : शुक्रवार को सुंदर नदी के समीप दो मोपेड सवार का एक वाहन की चपेट में आ जाने से दुर्घटना के शिकार हो गये. दोनों व्यक्ति गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर ही अचेत अवस्था में पड़े हुए थे. एक घायल के सिर से काफी खून बह रहा था. ग्रामीणों ने 108 पर डायल कर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचा व दोनों घायलों को एंबुलेंस से सीधे गोड्डा सदर अस्पताल ले गये. इधर गुरुवार की रात्रि 8:30 बजे रजौनकला ग्राम निवासी मैनेजर मांझी के साथ बाइक पर बैठी 25 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी व चार वर्षीय पुत्र सज्जन कुमार बाबूपुर विवाह भवन के समीप सड़क के गड्ढे में गिर कर घायल हो गये थे.
पति मैनेजर मांझी ने 108 पर कॉल कर एंबुलेंस मंगाया. इसके बाद एंबुलेंस पत्नी व पुत्र को इलाज के लिए सीएचसी पथरगामा पहुंचाया. जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ पीएन दर्वे ने उनका प्राथमिक उपचार किया. बता दें कि बाबूपुर विवाह भवन के समीप सड़क के गड्ढे में ही सरौनी ग्राम निवासी प्रफुल्ल मंडल भी बाइक से गिर कर घायल हो गये थे.