बच्चों से जुड़े कार्यक्रम में सभी की भागीदारी होगी सुनिश्चित
Advertisement
मीजल्स रूबेला एक वायरल संक्रमण, बचाव जरूरी
बच्चों से जुड़े कार्यक्रम में सभी की भागीदारी होगी सुनिश्चित नौ से 15 आयु वर्ग के बच्चे-बच्चियों को लगेगा टीका 26 जून से होगा शुभारंभ गोड्डा : मीजल्स रूबेला कार्यक्रम की सफलता को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन डीसी किरण कुमारी पासी, सीएस डॉ बनदेवी झा, डीआरएसएचओ डॉ […]
नौ से 15 आयु वर्ग के बच्चे-बच्चियों को लगेगा टीका
26 जून से होगा शुभारंभ
गोड्डा : मीजल्स रूबेला कार्यक्रम की सफलता को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन डीसी किरण कुमारी पासी, सीएस डॉ बनदेवी झा, डीआरएसएचओ डॉ अनंत कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया. डीसी ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अलावा शिक्षा विभाग व आइसीडीएस को साथ लेकर कार्य करें. सबों की भागीदारी से ही कार्यक्रम सफल होगा. कार्यक्रम के लिए दोनों विभागों को पत्राचार कर निर्देश देने की बात कही. डीसी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जो एएनएम टीका कार्य नहीं कर पाती हैं, उन्हें कार्यक्रम से दूर रखें. सीएस ने कहा कि 26 जून से मीजल्स रूबेला टीकाकरण की शुरुआत होगी, जो पांच सप्ताह तक चलेगी. नौ से 15 वर्ष आयु वाले बच्चों को यह टीका दिया जाना है. कैंपन मोड में टीकाकरण किया जाना है.
गर्भावस्था में ज्यादा नुकसान पहुंचाता है यह संक्रमण
गर्भावस्था के दौरान अगर किसी महिला को रूबेला संक्रमण होता है तो बाद में जब वह मां बनती है तो गर्भावस्था के दौरान शिशु में बनावटी दोष आ सकता है. रूबेला वायरस के कारण बच्चा हार्ड डिजीज या अंग-भंग हो सकता है. क्योंकि ये वायरल संक्रमण है. इसलिए लड़कियों व लड़कों को टीका दिया जाना है. शुरू में पांच सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा. बाद में इसे रूटीन टीकाकरण में शामिल किया जायेगा. कार्यशाला में डीएसइ जितेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ राम प्रसाद, प्रशिक्षक धनंजय त्रिवेदी, डीटीओ डॉ सतीश प्रसाद, डीपीएम डॉ प्रदीप कुमार सिन्हा, सुबोध चौधरी, कंप्यूटर सहायक सुनील कुमार, डब्ल्यूएचओ के विष्णु कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement