अगलगी की घटना में 11 घर जलकर राख
पवन सिंह
ठाकुरगंगटी : ठाकुरगंगटी प्रखंड के दिग्घी पंचायत के टीकर टोला में अगलगी की घटना में 11 घर जल कर राख हो गया. घटना में एक मासूम की भी जलकर मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर तीन बजे टीकर टोला निवासी अजय यादव के घर आग लग गयी. देखते ही देखते आस-पास के 11 घरों को अपने चपेट में ले लिया. घटना में बासकी यादव, रवींद्र यादव, सुभाष यादव, लक्ष्मण यादव, मुसो यादव, दुखन यादव, शिवपूजन यादव, हृदय यादव, संजय यादव, बजरंगी यादव का घर जल कर राख हो गया.