लाइवलीहुड की टीम के कर्मियों पर मिलीभगत का आरोप
Advertisement
स्वयं सहायता समूह के खाते से 1.20 लाख की हेराफेरी
लाइवलीहुड की टीम के कर्मियों पर मिलीभगत का आरोप गोड्डा : गोड्डा के पांडुबथान में मंगलवार को शौचालय निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने स्टेट लाइवलीहुड की टीम की डॉली और रिंकू को बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के खाते से राशि निकालने का आरोप स्टेट लाइवलीहुड […]
गोड्डा : गोड्डा के पांडुबथान में मंगलवार को शौचालय निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने स्टेट लाइवलीहुड की टीम की डॉली और रिंकू को बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के खाते से राशि निकालने का आरोप स्टेट लाइवलीहुड मिशन के कर्मियों पर लगाया है. समूह की महिलाओं ने बैंक सखी विंध्यवासिनी पर पैसा रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में डॉली व रिंकू मिलीभगत है. 1.20 लाख की हेराफेरी हुई है. यह राशि शौचालय निर्माण को लेकर दी गयी थी.
क्या है मामला : सरस्वती स्वयं सहायता समूह के खाते में शौचालय निर्माण को लेकर 1.20 लाख की राशि निकाली गयी थी. एसएसजी ग्रुप की महिलाओं ने बताया कि राशि निकाले जाने के बाद ही बैंक सखी विंध्यवासिनी देवी उक्त राशि की मांग की. महिलाओं द्वारा प्रारंभिक स्तर पर विरोध किया गया. लेकिन बाद में राशि दे दी गयी. राशि की निकासी 22 मार्च को की गयी थी. मंगलवार को टीम की सदस्य डॉली व रिंकू जब निरीक्षण करने पहुंची तो समूह की महिलाओं ने पैसे की मांग की. पैसा नहीं मिलने पर महिलाओं ने उक्त कर्मियों को बंधक बना लिया.
मुखिया प्रतिनिधि ने मामले में किया हस्तक्षेप
लाइवलीहुड टीम की कर्मी डॉली व रिंकू ने बताया कि हमारे ऊपर लगाये गये आरोप बेबुिनयाद हैं. हमलोगों ने किसी को पैसे देने की बात नहीं कही है. न ही पैसे के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्हें बेवजह इस मामले में फंसाया जा रहा है.
लकड़ी लदी जुगाड़ गाड़ी जब्त
बमकांड के चार आरोपितों को पुलिस ने भेजा जेल
नप के पांच सैरातों की हुई बंदोबस्ती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement