जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना पर अधिकारी ने जतायी चिंता
Advertisement
बगैर हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल
जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना पर अधिकारी ने जतायी चिंता गोड्डा : जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की कवायद तेज हो गयी है. इस दिशा में जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से पहल शुरू की गयी है. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक […]
गोड्डा : जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की कवायद तेज हो गयी है. इस दिशा में जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से पहल शुरू की गयी है. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में एसपी राजीव रंजन सिंह की अध्यक्षता में पेट्रोल पंप मालिकों व संचालकों की बैठक हुई. इस दौरान डीटीओ रविंद्र चौधरी, डीएसपी बब्बन सिंह व एसडीपीओ अभिषेक कुमार मौजूद थे. एसपी राजीव रंजन सिंह ने लगातार हो रही सड़क दुर्घटना पर चिंता जाहिर की. कहा कि जिस प्रकार से लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है वह चिंता का विषय है.
इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए उन्होंने पेट्रोल पंंप संचालकों को बिना हेलमेट पहने बाइक चालाने वाले को पेट्रोल नहीं देने का निर्देश दिया. कहा कि एेसे बाइक चालकों से कड़ाई से निबटा जाये. इसके बाद भी यदि बाइक सवार हेलमेट पहनने के प्रति गंभीर नहीं होते हैं तो और भी कड़ा कदम उठाया जायेगा. पेट्रोल पंप के संचालक इसके लिए गंभीर रहें. दिये गये निर्देश का कड़ाई से पालन करें. बैठक में बद्री, टेकरीवाल व नंदन पेट्रोलियम के संचालक सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement