गोड्डा : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर मंगलवार को जिला समाहरणालय में डीसी भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय को यथावत रखा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का जिम्मा एसडीओ नमन प्रियेष लकड़ा को सौंपा. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अश्लील गाना नहीं बजाने का निर्देश दिया. बताया कि उपविकास आयुक्त वरुण रंजन झांकी में दिखाये जानेवाले दृश्य का सेलेक्शन करेंगे.
इसको लेकर जो भी स्कूल अथवा संस्थान इच्छुक होंगे, उन्हें एक सप्ताह में अपना थीम जमा करना होगा, तभी जाकर झांकी के लिए चुने जायेंगे. बैठक के दौरान डीसी ने स्वच्छता सर्वेक्षण पर दिया जोर दिया. साथ ही आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि हर हाल में स्वच्छता सर्वेक्षण का लक्ष्य को पूरा करना है. तभी जाकर राज्य में बेहतर स्थान प्राप्त होगा.