बसंतराय : बालू घाटों से हो रहे अवैध बालू का उठाव मामले की जांच करने मंगलवार को एसडीओ नमन प्रियेष लकड़ा बसंतराय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बसंतराय के कैथपुरा बालू घाट का निरीक्षण किया. शिकायत मिली थी कि नीलामी एरिया के बाहर से भी बालू का उठाव किया जा रहा है. इसको लेकर ही एसडीओ जांच करने पहुंचे थे. उनके साथ बीडीओ सलमान जफर खिजरी भी थे.
Advertisement
नीलामी एरिया से बाहर बालू उठाव की हुई जांच
बसंतराय : बालू घाटों से हो रहे अवैध बालू का उठाव मामले की जांच करने मंगलवार को एसडीओ नमन प्रियेष लकड़ा बसंतराय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बसंतराय के कैथपुरा बालू घाट का निरीक्षण किया. शिकायत मिली थी कि नीलामी एरिया के बाहर से भी बालू का उठाव किया जा रहा है. इसको लेकर ही एसडीओ […]
एसडीओ ने देखा कि नियम को ताक पर रखकर बालू का उठाव किया जा रहा है. बताया कि जो बालू का उठाव हो रहा है वह गलत है. गड्ढा खोदकर बालू का उठाव किया जा रहा है. साथ ही दूसरे घाटों से उठाये गये बालू का चालान दिये जाने के मामले में लेसीधारक महादेव इंक्लेव के ठेकेदार को चेताया. इस मामले को माइनिंग के पास भेजा जायेगा. घाटों से बालू उठाव बंद कराया जायेगा. एसडीओ ने यह भी देखा कि घाट से बालू का उठाव नहीं किया जा रहा है,
बल्कि दूसरे घाटों से उठाव किये गये बालू के एवज में चालान काटा जा रहा है. वहीं जांच के क्रम में ही बीडीओ सलमान जफर खिजरी ने दो ट्रैक्टर को पकड़ा. दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले जाया गया है. एक के पास चालान नहीं था तथा दूसरे चालक के पास वाहन चलाने का लाइसेंस नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement