गोड्डा : लोस चुनाव के प्रशिक्षण प्राप्त कर्मियों के बीच इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट का वितरण शुरू हो गया है. मंगलवार को प्रशिक्षण स्थल प्लस टू विद्यालय प्राचार्य कक्ष के सामने मतदान कर्मियों के बीच इडीसी का वितरण किया गया. प्रशिक्षक परितोष पाठक ने बताया कि पहली बार चुनाव में इडीसी सिस्टम प्रभावी होने से मतदान कर्मी वोट डालने से वंचित नहीं हो पायेंगे.
जो भी कर्मी जिस बूथ पर मतदान कराने का कार्य करायेंगे, उसी बूथ पर कर्मी इडीसी के माध्यम से अपना मतदान करेंगे. मालूम हो कि गोड्डा लोस क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों को विभिन्न बूथों पर मतदान कार्य कराना है. बताया गया कि अगर कोई पोड़ैयाहाट के वोटर सह मतदान कर्मी हैं तो, अगर उनकी चुनाव में ड्यूटी महागामा विधानसभा में लगी हो तो वह उसी बूथ पर ही अपना वोट डाल कर स्वच्छ लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. प्रशिक्षकों के मुताबिक इडीसी से मतदान क र्मियों के वोट डालने से अब किसी भी बूथ पर वोट बहिष्कार नहीं हो पायेगा. संबंधित बूथ क्षेत्र के मतदाता मतदान नहीं भी करते हैं तो उस बूथ पर मतदान कर्मियों के वोट डालने से बूथ पर मतदान कराने की प्रक्रिया पूरी हो जायेंगी.