प्रशासन ने मतदाताओं को किया जागरूक
गोड्डा : जिला प्रशासन ने मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये हस्ताक्षर अभियान चलाकर जागरूक किया. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्तंभ परिसर से की गयी. जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये मतदाताओं, सरकारी सेवा से जुड़े कर्मियों, जिला उपाध्यक्ष, पंचायत प्रतिनिधि मुखिया, पंसस सहित वार्ड प्रतिनिधि,आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहियाओं के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाकर मत डालने के लिये जागरूक किया गया. हजारों की संख्या में जुटे मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग द्वारा बनाये गये फलैक्स पर हस्ताक्षर कर मतदान करने की प्रतिबद्धता जतायी.
नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत की. डीसी राजेश कुमार शर्मा व डीडीसी एके रतन ने नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह को हस्ताक्षर करने की अपील की. मौके पर डीसी श्री शर्मा, डीडीसी एके रतन, एसडीओ गोरांग महतो, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.
अभियान में थे शामिल
डीसी राजेश कुमार शर्मा, डीडीसी ए के रतन, एसडीओ गोरांग महतो, सभी प्रखंडों के बीडीओ, उपनिर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी कामदेव रजक, विशेष पदाधिकारी शिवाजी भगत, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी, चिकित्सक, सभी विभागों के कर्मी, नगर पंचायत के वार्ड पार्षद, बूथ लेवल आफीसर आदि इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें. कार्यक्रम का संचालन गांधी मैदान में एसडीओ एवं जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी दोनों की ओर से संयुक्त रूप से किया गया