मेहरमा : थाना क्षेत्र के मैनाचक गांव में सोमवार को दोपहर के वक्त भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमे दोनों पक्ष के आठ लोग घायल हो गये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मैनाचक गांव में दाग नंबर 112 जमावंदी नंबर 32 पर पांच वर्षो से विवद चल रहा है. मामले में दोनों पक्ष एक बार फिर सोमवार को आमने सामने हो गया. जिसमे एक पक्ष के भोला साह, शांति दूवी, सिंकू कुमार, मंजू कुमारी व दूसरे पक्ष के मदन साह, ओमप्रकाश साह, लीला देवी, रिंकू कुमार घायल हो गये. घायलों का स्थानीय स्तर पर इलाज किया जा रहा है. फिलहाल संबंधित थाना पुलिस मामले की जांच कर
रही है.