अगलगी में एक घर जलकर राख
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घाट पकड़िया गांव में शुक्रवार की देर रात एक घर में आग लग गयी. आग की चपेट में आ कर 50 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. वृद्ध का नाम हुरो यादव है. जब घर में आग लगी वे सो रहे थे. आग लगने की सूचना के बाद ग्रामीण एकत्रित हुए और आग पर काफी मशक्कत से काबू पाया.
ग्रामीणों ने ही वृद्ध को सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं चिकित्सकों के अनुसार वृद्ध 90 प्रतिशत जल चुका था. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर वृद्ध को रेफर कर दिया था, लेकिन आर्थिक मजबूरी के कारण परिजन उन्हें भागलपुर नहीं ले गये.