15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :जिप की बैठक में छाया रहा जलापूर्ति व स्वास्थ्य का मामला

Giridih News :बुधवार को जिला परिषद सभागार में जिला परिषद की सामान्य बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष मुनिया देवी व संचालन डीडीसी स्मृता कुमारी ने की.बैठक में सर्वप्रथम पूर्व की बैठक में लिए गये प्रस्ताव के अनुपालन पर चर्चा की गयी.

आयोजन. पूर्व की बैठक में लिए गये प्रस्ताव के अनुपालन की हुई समीक्षा

समीक्षा के दौरान कई अधिकारियों को लगी फटकार

बुधवार को जिला परिषद सभागार में जिला परिषद की सामान्य बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष मुनिया देवी व संचालन डीडीसी स्मृता कुमारी ने की.बैठक में सर्वप्रथम पूर्व की बैठक में लिए गये प्रस्ताव के अनुपालन पर चर्चा की गयी. प्रस्ताव का अनुपालन नहीं करने वाले विभागीय पदाधिकारियों को फटकार लगायी गयी. इसके उपरांत विभागवार योजनाओं की समीक्षा हुई और समीक्षा में जल नल योजना,आपूर्ति विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग का मुद्दा छाया रहा.

जिप सदस्य व प्रमुख ने उठाये कई मुद्दे

बैठक में जिप सदस्य विजय पांडेय, संजय हाजरा व पिंकी वर्मा ने कहा कि जमुआ में जल नल योजना खाओ-पकाओ योजना बन कर रह गयी है. कहा कि धोथो पंचायत के चरघरा में लगा जल नल बेकार पड़ा है, आज तक ग्रामीणों को एक बूंद पानी नहीं मिला है.जमुआ में जमीन का दाखिल-खारिज नहीं हो रहा है. गांडेय के प्रमुख राजकुमार पाठक ने कहा कि वर्षों से एक ही ब्लॉक में जमे जनसेवक पंचायत प्रतिनिधियों को तरजीह नहीं दे रहे हैं. ऐसे जनसेवकों का स्थानांतरण जरूरी है. उन्होंने कहा कि पंस की बैठक में कई विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित रहते हैं. इसके कारण उक्त विभाग की समीक्षा नहीं हो पाती है. ऐसे में अनुपस्थित विभागीय पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, बेंगाबाद प्रमुख मीना देवी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में मनमानी व चिकित्सकों की लापरवाही का मामला उठाते हुए सकारात्मक पहल की मांग की.उन्होंने प्रस्ताव का पालन करने की भी बात रखी.

कई प्रस्ताव लिए गये

जिप की बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव लिए गये. इसमें जिला परिषद की जमीन को चिह्नित कर अतिक्रमण से बचाने, बस पड़ाव के बगल में कॉम्प्लेक्स निर्माण, जिप के अधीन चार बस स्टैंडों की नीलामी, वर्षों से एक ही ब्लॉक में जमे जनसेवकों के स्थानांतरण, डीडीसी के आवास के बगल विवाह भवन का निर्माण, 10 लाख से नीचे की योजनाओं का ऑफलाइन व 10 लाख से ऊपर की योजनाओं का ऑनलाइन टेंडर करने, ग्रामीण क्षेत्र में मकान निर्माण के लिए जिप से नक्शा पास कराने समेत अन्य शामिल हैं.

जिप की बैठक में पहली बार पहुंचीं विधायक डॉ मंजू कुमारी

विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार हुई जिला परिषद की बैठक में जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी पहली बार शामिल हुईं. इसके अलावे बैठक में बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद यादव, जिप सदस्य डोली कुमारी, विजय पांडेय, संजय हाजरा, सालेहा खातून, पिंकी वर्मा, अनूप पांडेय, रामकुमार राउत, पवन चौधरी, राजकुमार पाठक, पूनम देवी, मीना देवी समेत अधिकारी मौजूद थे.

बैठक के बाद हुआ पिकनिक

जिला परिषद की बैठक के बाद शहर से सटे सिहोडीह में पिकनिक पार्टी चली. नववर्ष के मौके पर यहां आयोजित पिकनिक पार्टी में विभिन्न क्षेत्रों के जिप सदस्य, प्रमुख व अन्य ने लजीज व्यंजनों का आनंद उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel