मुख्य अतिथि रोनाल्ड डिकोस्टा तथा विशिष्ट अतिथि एसपी बगेड़िया व असिस्टेंट गवर्नर जोन आठ के डॉ. मो आजाद थे. अतिथियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और आगामी वर्ष के लिए क्लब की सामाजिक प्रतिबद्धताओं पर अपने विचार साझा किये. मौके पर गिरिडीह की विभिन्न संस्थाओं रोटरी गिरिडीह, रोटरी कपल, रोटरी ग्रेटर, इनरव्हील, लायंस क्लब, लायंस एलीट व जागृति क्लब के प्रतिनिधि सहित शहर के गणमान्य उपस्थित थे. मौके पर क्लब के सदस्य उदित डालमिया, सुमित झुनझुनवाला, राहुल बसईवाला, विशाल सिंघानिया, मयंक भदानी, आशीष भदानी, कुणाल गुप्ता, कुमार हर्ष, रवि डालमिया, अमर अग्रवाल, अमित जालान, मोनू खंडेलवाल, सूरज टिबड़ेवाल, विकास बाजोरिया, अनिल अग्रवाल, गौरव केडिया, ऋषभ जैन और रवि जायसवाल, रोटरी गिरिडीह के सदस्य पीयूष मुसद्दी, रोहित जैन, अमित गुप्ता समेत अन्य की उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

