पुलिस ने गांडेय थाना क्षेत्र के टौपैया गांव से बीते गुरुवार की रात दो मवेशी चोरों को गिरफ्तार कर शनिवार को गिरिडीह जेल भेज दिया. दोनों के खिलाफ थाना में कांड संख्या 16/25 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार मवेशी चोर जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोंगिया मारनी निवासी अब्दुल अंसारी व हसन अंसारी हैं. जानकारी के अनुसार गुरुवार को गांडेय थाना क्षेत्र के दासडीह पंचायत के बांसडीह गांव निवासी मो सरफराज और मो मुस्तफा के दो-दो बैल चरने के लिए चपरा जंगल गये हुए थे. काफी शाम हो जाने के बाद भी बैल वापस घर नहीं आये तो मवेशी के मालिक ने बैलों की खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बाद भी बैल नहीं मिले. इधर दो युवक गुरुवार की रात को चार बैल लेकर टोपैया गांव से गुजर रहे थे. तभी टोपैया गांव के ग्रामीणों ने शक होने पर दोनों युवकों से पूछताछ करते हुए गांडेय पुलिस को सूचना दी. सूचना पर गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह दल-बल के साथ टौपेया गांव पहुंचे और दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले गये. पूछताछ के क्रम में दोनों ने चपरा जंगल से बैल की चोरी की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने बांसडीह के दोनों ग्रामीणों (मवेशी मालिक)के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों चोर को जेल भेज दिया जबकि मवेशियों को उनके मालिकों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है