9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :छोटे शहर से राष्ट्रीय मंच तक दो युवाओं ने गिरिडीह का बढ़ाया मान

Giridih News :जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत चितरडीह गांव के रहने वाले गिटारिस्ट अक्षय सिन्हा ने राष्ट्रीय मंच पर अपनी शानदार प्रस्तुति से गिरिडीह सहित पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है.

छोटे-से शहर से निकलकर राष्ट्रीय मंच तक का यह सफर न सिर्फ अक्षय की मेहनत और लगन को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि प्रतिभा किसी बड़े शहर की मोहताज नहीं होती. इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीजन–11 में अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के बल पर अक्षय ने फर्स्ट रनरअप का खिताब हासिल किया. युवा महोत्सव के अवसर पर उनकी यह उपलब्धि जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर सामने आयी है. अक्षय सिन्हा ने वर्ष 2015 में गिरिडीह में रहते हुए गिटार बजाना सीखना शुरू किया और 2017 तक यहीं अभ्यास किया. इसके बाद करीब तीन वर्षों तक कोलकाता में रहकर उन्होंने गिटार और म्यूजिक की तकनीकी गहराई सीखी और एक बैंड गठित किया. इस दौरान अक्षय और उनकी टीम ने तीन रियलिटी शोज़ में हिस्सा लिया. बैटल ऑफ बैंड्स इंडिया में उन्होंने टॉप-5 तक का सफर तय किया. इसके बाद इंडियाज़ गॉट टैलेंट के ऑडिशन सेलेक्शन के बाद शो में छाते गये. अपने शानदार परफॉर्मेंस से फर्स्ट रनरअप बने. अक्षय ने बताया कि ग्रेजुएशन के दौरान भी गिटार और म्यूजिक उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा रहे. उनका मानना है कि संगीत लोगों को सुकून देता है और इसी वजह से गिटार के अलावा किसी और क्षेत्र में उनका मन नहीं लगता था. कोलकाता जाने के बाद उन्हें अपने लक्ष्य और रास्ते की स्पष्ट समझ मिली. युवा महोत्सव के अवसर पर अक्षय सिन्हा ने युवाओं को संदेश में बताया कि यह उपलब्धि सिर्फ उनका सपना नहीं, बल्कि अपने हुनर पर भरोसा रखनेवाले युवाओं के लिए प्रेरणा हैं. भविष्य की योजनाओं को लेकर उन्होंने बताया कि वे म्यूजिक इंडस्ट्री में कंपोजर बनना चाहते हैं और विश्व स्तर पर झारखंड और देश का नाम रोशन करना चाहते हैं. उल्लेखनीय है कि जमुआ के चितरडीह निवासी अक्षय सिन्हा का आवास गिरिडीह शहर के सिहोडीह स्थित नंदन नगर में भी है. एक छोटे से शहर के इस युवा कलाकार की उपलब्धि ने पूरे झारखंड राज्य को गौरवान्वित किया है.

दर्जी के बेटे मो अफसर ने झारखंड अंडर–23 टीम में बनायी जगह

गिरिडीह. गिरिडीह जिले के चैताडीह के रहने वाले मोहम्मद अफसर ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर झारखंड क्रिकेट में अहम मुकाम हासिल किया है. सीमित संसाधनों के बावजूद अफसर ने क्रिकेट को अपना जुनून बनाया और आज वे झारखंड अंडर–23 क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर जिले और राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. मो अफसर पिछले चार वर्षों से संतोष तिवारी के क्रिकेट कैंप में नियमित अभ्यास कर रहे हैं. निरंतर अभ्यास और अनुशासन का ही नतीजा है कि वर्ष 2022 में उन्होंने अंडर–19 स्तर पर खेलते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इसके बाद वर्ष 2024 में उन्हें अंडर–23 टीम के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में चुना गया, जो उनके लिए आगे बढ़ने का बड़ा अवसर साबित हुआ. अफसर का असली प्रदर्शन 2025–26 के जोनल टूर्नामेंट में सामने आया. वहां उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अपना नाम दर्ज कराया. यही बेहतरीन प्रदर्शन झारखंड अंडर–23 टीम में उनके चयन का आधार बना. अपनी सफलता का श्रेय मोहम्मद अफसर अपने कोच संतोष तिवारी को देते हैं. उन्होंने कहा कि कोच ने हर मुश्किल दौर में उनका साथ दिया, मार्गदर्शन किया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. अफसर ने बताया कि सीमित आर्थिक संसाधन के बावजूद पेशे से दर्जी उनके पिता ताज उद्दीन अंसारी ने कभी उनकी हिम्मत टूटने नहीं दी. मो अफसर का कहना है कि उनका लक्ष्य झारखंड की सीनियर टीम के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनानी है. उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ चैताडीह, बल्कि गिरिडीह जिले का नाम रोशन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel