संजय काम से बाइक से गिरिडीह आया हुआ था. घर लौटने के दौरान अंबाडीह के पास टुंडी की ओर से आ रही एक अन्य बाइक, जिस पर दो लोग सवार थे उससे टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गये. संजय की मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मुफस्सिल पुलिस को जानकारी दी. पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और संजय को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खबर मिलते ही परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे.
लोगों ने किया रोड जाम
इधर, घटना से आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों घटनास्थल पर पहुंचे रोड जाम कर दिया. सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि टक्कर मारने वाली बाइक को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

