घटना घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के चांगोंसिंघा गांव की
चार लोग मामूली रूप से जख्मी
प्रशासन ने क्षेत्र में बढ़ायी सुरक्षा व्यवस्था
मुहर्रम जुलूस के दौरान हाइटेंशन तार से टकराने के बाद एक स्टील के ताजिया में करंट उतर आया. घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गये. वहीं चार लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. घटना रविवार दोपहर एक बजे की है. घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के चांगोंसिंघा गांव में घटी. मृतक आजाद अंसारी पिता अजमेर मियां था. गंभीर रूप से घायल लोगों में शहीद अंसारी पिता अनुष अंसारी और आसिफ अंसारी पिता यूसुफ अंसारी हैं. इन्हें घोड़थंभा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामूली रूप से घायल चार अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके घर भेज दिया गया. सूचना मिलते ही घोड़थंभा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, बीडीओ देवेंद्र कुमार, सीओ गुलजार अंजुम आदि मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घायल लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजवाया गया. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आजाद अंसारी का शव पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है. इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. उपायुक्त रामनिवास यादव के अनुसार, यह घटना तब हुई, जब ताजिया का ऊपरी हिस्सा बिजली के तार के संपर्क में आ गया. उन्होंने बताया कि कुछ लोग ताजिया रख रहे थे, तभी यह हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जिंदा होने की आस में घर से फिर ले गये अस्पताल, मिली निराशा
चांगोंसिंघा गांव में रविवार दोपहर परंपरागत ढंग से ताजिया जुलूस निकाला जा रहा था. इसी दौरान स्टील का ताजिया असावधानीवश 11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गया. इससे ताजिया में करंट उतर आया. इसके संपर्क में आकर कुछ लोग झुलस गये. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. प्रभावित परिवार स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को निजी अस्पताल ले गये. वहां चिकित्सक ने आजाद अंसारी को मृत घोषित कर दिया. परिजन शव लेकर घर चले गये. हालांकि दो घंटे के बाद कुछ लोग आजाद अंसारी को जीवित बताने लगे. उसे ऑक्सीजन लगाकर एंबुलेंस से कोडरमा के रास्ते रांची ले जाया जाने लगा. इसी दौरान साथ जा रहे लोग आजाद को कोडरमा सदर अस्पताल लेकर चले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत बता दिया. इसके बाद आजाद अंसारी की बॉडी गांव ले जायी गयी. घटना के बाद मुहर्रम का जुलूस और इससे जुड़ा कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये हैं. क्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने जताया ढाढ़स
सूचना पर पूर्व विधायक नेता निजामुद्दीन अंसारी, बीस सूत्री अध्यक्ष शफीक अंसारी, जिप सदस्य सिराज अंसारी आदि पीड़ित परिवार के यहां पहुंचे और परिजन को ढाढ़स बंधाया. श्री अंसारी ने हादसे के लिए विद्युत विभाग की लापरवाही बताते हुए मुआवजा और सुरक्षा की मांग की. अंसारी ने कहा कि हाइवोल्टेज तार ताजिया मार्ग से बहुत ही नीचे से गुजर रहा था. इसकी जानकारी पूर्व में भी दी गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. कहा कि त्योहार के दौरान पूर्व में बिजली काटी जाती रही है, परंतु इस वर्ष विभाग की लापरवाही से इतना बड़ा हादसा हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

