चौकीदार भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों ने मेधा सूची प्रकाशित करने की मांग को लेकर जिला छात्र संघ के बैनर तले शनिवार को डीसी ऑफिस के बाहर धरना दिया. उन्होंने पदयात्रा भी निकाली. पदयात्रा में सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल थे. यह पदयात्रा कर्पूरी ठाकुर चौक, भगत सिंह चौक, बड़ा चौक, मुस्लिम बाजार, मौलाना आजाद चौक, कालीबाड़ी चौक होते हुए टावर चौक पहुंचे.
16-17 जिलों में ज्वाइनिंग की प्रक्रिया भी पूरी
अभ्यर्थियों ने कहा कि लिखित और शारीरिक जांच पूरी होने के बाद अभी तक मेधा सूची प्रकाशित नहीं हुई है, जबकि लगभग 16-17 जिलों में मेघा सूची जारी कर ज्वॉइनिंग की प्रक्रिया भी पूरी हो गयी है. इसे लेकर डीसी और अन्य अधिकारियों को लिखित आवेदन देने के साथ-साथ कई बार धरना-प्रदर्शन भी किया गया. जिला प्रशासन की ओर से सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. मौके पर रीतेश कुमार राय, रामलखन सिंह, कृष्णदेव सिंह, मंजीत शर्मा, सूरज कुमार मंडल, पवन कुमार राय, राजेश कुमार राम, अनीता टुडू, अनीता सोरेन, प्रिया कुमारी सोरेन, बंटी कुमार शर्मा, सुधीर यादव, मंटू यादव, सचिन कुमार राना, सुधीर वर्मा समेत दर्जनों लिखित एवं शारीरिक जांच में सफल अभ्यर्थी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है