11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :यंग अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित होंगे गिरिडीह के शाहिल व संध्या

Giridih News : नेशनल इंटिग्रेटेड फार्म ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्विटविस्ट के सिल्वर जुबली कार्यक्रम 21 सितंबर से 24 सितंबर तक नयी दिल्ली के भारत मंडपम और हरियाणा के करनाल में आयोजित होगा. देश सहित विदेशों से कुल तीन हजार समाजसेवी इसमें सम्मिलित होंगे.

नेशनल इंटिग्रेटेड फार्म ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्विटविस्ट के सिल्वर जुबली कार्यक्रम 21 सितंबर से 24 सितंबर तक नयी दिल्ली के भारत मंडपम और हरियाणा के करनाल में आयोजित होगा. देश सहित विदेशों से कुल तीन हजार समाजसेवी इसमें सम्मिलित होंगे. इस कार्यक्रम में देश के 780 जिलों से एक पुरुष और एक महिला समाजसेवी को मिलाकर लगभग 1600 युवा समाजसेवियों का चयन हुआ है.

अवार्ड को तीन श्रेणियों में बांटा गया है

अवार्ड को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. जिला स्तर, राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मॉरिसस के राष्ट्रपति होंगे. देश व विदेश की बड़ी हस्तियां, केंद्र व राज्य के कैबिनेट मिनिस्टर इस कार्यक्रम में शामिल होकर युवा समाजसेवियों को नेशनल अवार्ड के रूप में पचास हजार, राज्य स्तर को 10 हजार नगद के साथ मोमेंटो, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉड लंदन का एक्सिलेंट सर्टिफिकेट व यंग एचीवर्स अवार्ड से सामानित करेंगे. निफा के विभिन्न राज्य शाखा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी. इसमें निफा के राज्य शाखा, जिला अध्यक्ष और सचिव सम्मिलित होंगे.

इनका हुआ है चयन

रामगढ़ से विद्याभूषण व डॉ रजनी प्रिया, बोकारो से सैयद दानिश अराफत व सुम्मी कुमारी, धनबाद से गणेश शर्मा व सुरभि कुमारी, गिरिडीह से संध्या मिश्रा व शाहिल शमीम, जामताड़ा से मो सरफाज व सलोनी बिसरा, देवघर से धमेंद्र तिवारी व प्रीति गुप्ता, दुमका से जतीन तिवारी व खुशबू कुमारी, साहेबगंज से प्रशांत शेखर व ज्योति शर्मा, गोड्डा से जितेंद्र कुमार व भाग्यश्री शर्मा, पाकुड़ से चंदन प्रसाद भगत व स्वास्तिका रानी, गढ़वा से विवेक तिवारी, पलामू से मनीष सोनी, खूंटी से प्रेम कुमार, सिमडेगा से भरत सिंह व वीणा ज्योति कुमारी, गुमला से मनीष मिश्रा, लातेहार से देशराज गोयल, लोहरदगा से दीक्षा कुमारी, रांची से रंजन कुमार, फलक फातिमा, चतरा से सिमरन साह, कोडरमा से राम, हजारीबाग से अभिषेक रंजन व पायल बनर्जी, पूर्वी सिंहभूम से मो अफरोज व सुशीला साहू, पश्चिम सिंहभूम से प्रधान विरुआ व इयो श्री दास, सरायकेला खरसावां से आकाश कुमार शामिल हैं. उक्त जानकारी गिरिडीह की समाजसेवी संध्या मिश्रा ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel