थाना में आवेदन देने आये धनवार बाजार के पंकज कुमार साव के साथ रविवार रात हुई मारपीट मामले में मंगलवार को गिरिडीह एसपी के निर्देश पर खोरीमहुआ एसडीपीओ ने जांच की. इस दौरान उन्होंने धनवार में कई लोगों से पूछताछ की. बाजार से भी दर्जनों लोग थाना पहुंचे. उन्होंने पीड़ित का भी बयान लिया. प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर ली गयी है. आरोप सही पाया गया है. जांच रिपोर्ट आज ही समर्पित कर दी जायेगी. कहा कि निश्चित रूप से और जल्द ही मारपीट करने वाले दोषी एसआई पर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है