कांड संख्या 19/25 के तहत देवरी थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की का शादी की नीयत से अपहरण करने के मामले में आरोपी बिरनी थाना क्षेत्र के भलुआ गांव के बबलू राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. वहीं, आरोपी के साथ बरामद की गयी नाबालिग को बयान के लिए गिरिडीह भेजा गया है. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. मालूम हो कि 15 फरवरी को घर से ट्यूशन जाने के क्रम में नाबालिग लड़की लापता हो गयी थी. इस मामले में लड़की के पिता ने देवरी थाना में शिकायत दर्ज करवायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है