सरिया के राजदहधाम से जल उठाकर देवघर जा रहे कावरियों के साथ सोमवार को धनवार थाना क्षेत्र के लालबाजार में एक समुदाय के कुछ लोगों ने बदसलूकी की. इसके विरोध में कांवरियों ने डेढ़ घंटे खोरीमहुआ-सरिया रोड को जाम कर दिया. वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों ने भी कांवरियों पर धर्मस्थल के सामने लघुशंका करने का आरोप लगते हुए सड़क जाम कर दिया. दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति पैदा हो गयी. इसको देखते हुए धनवार, हीरोडीह, घोड़थंभा व परसन पुलिस के साथ खोरीमहुआ एसडीएम, एसडीपीओ व काफी संख्या में जवानों पहुंचे और मामला सुलझाने में जुट गये. इस दौरान ड्रोन का भी सहारा लिया गया.
लालबाजार में पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
कांवरिया विराट सिंह तथा गोलू कसेरा ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी वे सरिया के राजदहधाम से जल लेकर देवघर जा रहे हैं. लालबाजार में महिला सहित कुछ लोगों ने उन पर धार्मिक स्थल के सामने लघुशंका करने का झूठा आरोप लगाते हुए अचानक हमला कर दिया. जबकि धनवार तथा हीरोडीह की पुलिस साथ चल रही थी. इसलिए उनकी जान बच गयी. कहा कि लालबाजार में ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है.
काफी प्रयास के बाद हटा जाम
डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद एसडीएम अनिमेष रंजन तथा एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा व कार्रवाई का भरोसा देते हुए सड़क जाम हटवाया. एसडीएम ने कहा कि सीसीटीवी व वीडियो फुटेज खंगाल कर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर धनवार प्रमुख गौतम सिंह, एलआरडीसी सुनील प्रजापति, सीओ गुलजार अंजुम, घोड़थंभा ओपी प्रभारी रोहित कुमार महतो, धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र पाल, परसन ओपी प्रभारी सुनिक कुमार, मुखिया नसीम राही, लालबाजार मुखिया सजरुल अंसारी, नागेश्वर यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

