मुहर्रम पर निकलने वाले जुलूस में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में बैठक हुई. बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन व थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह की उपस्थिति में सुविधा उपलब्ध कराने पर भी चर्चा हुई. पेयजल व स्वच्छता विभाग को जुलूस के दौरान मुख्य स्थानों पर टैंकर की व्यवस्था करने, बिजली विभाग को कटे व झूले हुए नंगे तारों को दुरुस्त करने तथा स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सकीय दल गठन कर जुलूस के दौरान तैनात रहने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने कहा कि पर्व के दौरान सभी पंचायतों के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि सतर्क रहें, ताकि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो. सभी पंचायतों में मजिस्ट्रेट के सात पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट व अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. किसी भी परिस्थिति में जुलूस के दौरान डीजे का प्रयोग नहीं होगा. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वरम, पेयजल व स्वच्छता विभाग के जेई जितेंद्र कुशवाहा, बबलू सिंह, सतीश चौधरी, एमओ प्रदीप राम, बीपीओ भिखदेव पासवान, संजय कुमार आदि मौजूद थे.
देवरी में जलसा ए पाक का आयोजन
देवरी प्रखंड इलाके में मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है. मुहर्रम के आठवीं के अवसर शुक्रवार देवरी के महारायडीह गांव के इमामबाड़ा के पास जलसा ए पाक का आयोजन किया गया. हुसैनी फौज में शामिल होकर कर्बला की दौड़ लगा रहे जंगवाहा के लिए शरबत व पानी की व्यवस्था की गयी. इसके पूर्व गुरुवार की रात में प्रखंड के सभी इमामबाड़ों में केला काटने का रस्म हुआ. इस दौरान अखाड़ा का भी आयोजन हुआ, जिसमें नुमाइशी खेल करतब का प्रदर्शन किया गया. मुहर्रम के नौवीं के अवसर पर शनिवार को इमामबाड़ा में फातिहा करवाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

