Giridih News: धनवार थाना क्षेत्र के बलवागढ़ निवासी लाछो रविदास के पुत्र मोहन रविदास की पत्नी कंचन देवी(30 वर्ष) की मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि महिला का शव घर में पड़ा हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. कंचन देवी की शादी वर्ष 2012 में मोहन रविदास से हुई थी. मोहन वर्तमान में कोलकाता में रहकर मजदूरी करता है. मृतका के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और एक छोटी बेटी शामिल है. मृतका के पिता बिरनी प्रखंड के बरमसिया नवादा निवासी दामोदर रविदास ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गयी है. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस घटना में उनके दामाद मोहन रविदास की कोई गलती नहीं है. बताया कि कंचन देवी की अपने सास-ससुर एवं गोतनी के साथ कुछ समय से पारिवारिक तनाव की स्थिति बनी हुई थी. धनवार पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुट गयी है.
संदेहास्पद स्थिति में मिला वृद्ध का शव
राजधनवार. धनवार थाना क्षेत्र के सापामारण पंचायत स्थित पहाड़पुर के पास रेलवे ब्रिज के नीचे नदी के किनारे मंगलवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में एक वृद्ध का शव मिलने का मामला सामने आया है. सूचना पर धनवार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा. मृतक की पहचान धनवार नगर पंचायत निवासी तुलसी मोदी के रूप में हुई. मृतक के पुत्र रणधीर मोदी ने बताया कि उसके पिता दो दिन से घर नहीं आये थे. बताया कि उन्हें वे लोग ढूंढ रहे थे. इसी दौरान बीते सोमवार अपराह्न पांच बजे उनकी माता का निधन होने से वे लोग परेशान थे. मंगलवार की सुबह उन्हें जानकारी मिली कि उनके पिता का शव धनवार पुलिस द्वारा जब्त किया गया है. बताया कि इसके पूर्व भी उनके पिता लगभग छह माह पूर्व शादी समारोह में दिल्ली जाने के क्रम में ट्रेन से उतर गये थे. काफी खोजबीन के बाद लगभग तीन माह बाद मिले थे. एक साथ माता-पिता की मौत होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि मृतक के परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है