प्रभातफेरी के दौरान ‘नशा छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो’, ‘स्वस्थ युवा-सशक्त भारत’ जैसे नारे लगाये गये. प्रभात फेरी कुबरी मकडीहा के प्रमुख मार्गों व मोहल्लों से गुडरी. विद्यार्थी हाथों में नशा विरोधी स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया. कहा कि नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को बर्बादी की ओर ले जाता है. मौके पर सुरेश कुमार यादव, अरविंद कुमार, लालजीत राम, नंदलाल यादव, सूरज देव यादव, इंद्रदेव शर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

